द फॉलोअप डेस्क
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज यानी गुरूवार 16 जनवरी को राज भवन उद्यान में कार्यरत कर्मियों को गुलाब की 'एलिना वेराइटी' को '100वें रोज शो' में 'क्वीन ऑफ द शो' और 'विनर ऑफ द शो' के पुरस्कारों से सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ‘रोज सोसाइटी ऑफ रांची’ द्वारा आयोजित की गई थी। इस शो में राज भवन के गुलाब ने अपनी उत्कृष्टता का परिचय देते हुए 22 श्रेणियों में से 8 श्रेणियों में प्रथम स्थान और 8 श्रेणियों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राज्यपाल ने की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना
इस अवसर पर राज्यपाल ने उद्यान कर्मियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज भवन उद्यान, नागरिकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन चुका है। यहां लोग विभिन्न गुलाब की प्रजातियों की सुंदरता का आनंद लेते हैं। राज्यपाल ने कर्मियों को उत्साहित करते हुए उन्हें अपने कार्य में और अधिक निपुणता और समर्पण के साथ जुटे रहने के लिए प्रेरित किया। यह उपलब्धि राज भवन के उद्यान कर्मियों के निरंतर प्रयासों और उनकी मेहनत का परिणाम है। जो अपने काम में सदैव उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहते हैं।